उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा समाज की गरीब विधवाओं को उम्र दराज हजरत इमाम हुसैन की शहदत में उनकी कुर्बानियों में जरूरतमंद गरीब विधवाओं को खाद्य सामग्री किट,कम्बल स्वेटर प्रदान किये गये।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि शीघ्र ही चतुर्थ सामूहिक निकाह आयोजित किया जाएगा। उसमें गरीब लड़कियों की शदी सोसायटी अपने खर्चें पर कराएगी। सेासायटी की प्राचार्या फराह शेख ने बताया कि महिलाओं को शिक्षा के जोडऩे के लिये सिलाई प्रशिक्षण और सोसायटी द्वारा शिक्षा संबंधी सुविधाएं सोसायटी द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोसायटी में 70 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे है। जिसमें उर्दु, अरबी, कम्प्यूटर, सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हाजी गुलाब अब्बास हामी ने बताया कि शीघ्र ही गांवों का दौरा कर शिक्षा एवं रोजगार के बारें में शिविर लगाये जाऐंगे लोग रोजगार एवं शिक्षा से जुड़ सके।