माकपा ने जारी किया घोषणा पत्र
उदयपुर। मार्क्सवादी कम्युुनिस्ट पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें प्रमुख रूप से सफाई समस्या पर ध्यान देने, शहर को भूमाफियाओं और भूमि दलालों के भरोसे ना छोड़कर योजनाबद्ध विकास करने जैसे आश्वासन दिए हैं।
माकपा सचिव एवं पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अन्याय, साम्प्रदायिकता, विदेशी निवेश के विरूद्ध और जाति, धर्म, भाषा, लिंग के आधार पर किये जाने वाले भेदभाव के विरूद्ध संघर्ष में हिस्सा ले आम जनता के हितों के संघर्ष में शामिल रही है।
सिंघवी ने अपने प्रमुख मुद्दों में कमीशनखोर लकवाग्रस्त सफाई व्यवस्था को बदलकर सुचारू करना, 250 की आबादी पर एक सफाईकर्मी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की भर्ती करना, पांतरे जलापूर्ति को नियमित करवाना, पानी की टंकियों की सफाई और स्वच्छ पेयजल सुलभ करवाने के लिए कदम उठाना, हर पारिवारिक इकाई को आवास का अधिकार मिले और सबको छत नसीब हो, इसके लिए समयबद्ध कार्य करना, लिंक रोड, रिंग रोड का नेटवर्क बनाकर यातायात के दबाव और पार्किंग समस्या का निराकरण करना, झीलों का सौन्दर्यीकरण, नियमित सफाई। सीवरेज में सुधार के साथ झीलों में गंदगी के प्रवाह को रोकना। पर्यटन बढाने के उपाय करना, बीपीएल सर्वे करवा बीपीएल योग्य परिवारों का चयन कराना, हर मोहल्ले, वार्ड में मोहल्ला समितियां बनाने का प्रयास करना, जो विकास कार्यो की सिफारिश व निगरानी करेगी, ताकि सही विकास हो और भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाना आदि शामिल हैं।
पार्टी ने चुनाव में वार्ड 1 से दामोदर कुमावत, वार्ड 14 से फारूख कुरैशी, वार्ड 16 से राजेन्द्र वसीटा एडवोकेट, वार्ड 19 से जितेन्द्र सिंह राठौड़, वार्ड 23 से केशर देवी, वार्ड 31 से तारा देवी एवं वार्ड 33 से दुर्गा देवी गमेती (सुमन) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की ओर से प्रत्याशी हैं।