एक निर्दलीय उम्मीदवार की नाम वापसी
उदयपुर। नगर पालिका आम चुनाव में जहां नामांकन सही पाए जाने के बाद उम्मी्दवारों ने वार्डों में चुनाव कार्यालय खोलने शुरू कर दिए हैं वहीं उदघाटनों के दौर जारी हैं। उम्मीउदवार अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में लगे हैं। रोज सुबह और शाम को घर-घर संपर्क किया जा रहा है।
नाम वापसी के पहले दिन वार्ड 37 से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक चौधरी ने नाम वापस ले लिया। अब उदयपुर नगर निगम क्षेत्र से 55 वार्डों के लिए 204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड 43 में कांग्रेस प्रत्या5शी चंदादेवी अग्रवाल, 50 में कांग्रेस प्रत्या शी दुर्गा नवल, वार्ड 37 में भाजपा प्रत्याुशी नानालाल वया के चुनाव कार्यालयों के उदघाटन हुए। वार्ड 43 व 50 में कांग्रेस शहर जिलाध्य क्ष नीलिमा सुखाडि़या ने फीता काटकर उदघाटन किया।
चुनाव चिन्ह आवंटन 15 को : नाम निर्देशित अभ्यर्थियों में से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन का कार्य 15 नवम्बर को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में होगा।