उदयपुर। वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को ‘मानव संसाधन’ की श्रेणी में सैप ऐस अवार्ड-2014 के लिए विजेता घोषित किया गया है। सैप ऐस अवार्ड सैप इण्डिया द्वारा आयोजित सैप प्रणाली के उपयोग एवं क्रियान्वयन उत्कृष्टता एवं विषिष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
अवार्ड सैप इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक रवि चौहान ने होटल पेलेडियम, मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह अवार्ड बीके मोहापात्रा, उपाध्यक्ष एच.आर. एवं पीयूष वर्डिया, प्रबन्धक-एचआर ने ग्रहण किया। गौरतलब है कि वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक एवं अन्य सभी कंपनियों में एचआर एक्टीविटिज, वित्तीय लेखा-जोखा तथा प्रोडक्शान डेटा तथा अन्य सभी कार्यालय कार्य सेप प्रणाली के माध्यम से संचालित तथा सम्पन्न किये जाते हैं।