स्काउट-गाइड के सहयोग से हुआ आयोजन
उदयपुर। शिक्षा विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्यर अतिथि स्काउट संगठन के मण्डल उपप्रधान डॉ. सुजानसिंह थे। डीईओ-मा. द्वितीय विष्णुप्रसाद पानेरी ने अध्यक्षता की।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, प्रथम कृष्णा चौहान ने बताया कि मेले में राजकीय एवं निजी 48 विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र-छात्राओं ने 50 स्टॉलें लगाई जिसमें हस्त कला से निर्मित वस्तुऐं, पानी पूरी, राब, छाछ, चाय पकौडी, पाव भाजी, पिज्जा बरगर, आलू टिकिया, दही बडा़ कटलेट, चाइनीज फूड, मेहंदी मांडना, विभिन्न ज्ञान विषयक खेल आदि सम्मिलित थे। छात्र छात्राओं एवं स्काउट्स गाइड्स द्वारा स्वादिष्ठ व्यजंन तैयार किये गये जिनका उपस्थित अतिथियों ने आनन्द के साथ स्वाद लिया और स्काउट गाइड द्वारा तैयार किये गये व्यंजनों की भुरि भुरि प्रशंसा की।
मेला स्थल पर ही प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक स्थानीय राजकीय एवं निजी विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य, गवरी, देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य प्रस्तुटत किए गए।