सिंगापुर के सहयोग से होगा कौशल विकास, महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी में जेसीबी संयंत्र का उद्घाटन
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उच्च तकनीकी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए विभिन्न देशों के विशेषज्ञों से सहयोग लिया जाएगा। उदयपुर आईटीआई में सिंगापुर के सहयोग से यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी भी स्थापित करने जा रही है। देश के प्रतिष्ठित 40 उद्यमियों ने राजस्थान में युवाओं के कौशल विकास के लिए राज्य सरकार के साथ अनुबंध कर काम शुरू कर दिया है। हम यहां आने वाले निवेशकों को कुशल मानव संसाधन भी उपलब्ध करवायेंगे।
सेज से बदला निवेश : राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने महिन्द्रा ग्रुप को यहां वर्ल्ड सिटी (स्पेशल इकोनॉमिक जोन-सेज) की स्थापना के लिए आमंत्रित किया और उन्हें जमीन उपलब्ध करवाई। रिकॉर्ड समय में यहां वर्ल्ड सिटी बनकर तैयार होने के बाद प्रदेश में निवेश के माहौल में बदलाव आया है। सेज की स्थापना के बाद यहां इन्फोसिस के श्री नारायण मूर्ति और विप्रो के श्री अजीम प्रेमजी ने निवेश के लिए पहल की और उसके बाद कई नामी-गिरामी कम्पनियां यहां निवेश के लिए आ चुकी हैं।
राजस्थान के उद्यमियों का दुनिया में नाम
मुख्यमंत्री ने राजस्थान के लोगों के व्यावसायिक कौशल को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां के उद्यमी जहां कहीं भी गये हैं उन्होंने वहां अपनी धाक जमाई है। उन्होंने प्रसिद्ध उद्योगपति श्री एल.एन. मिŸाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जैसे प्रदेश के कई उद्यमी राजस्थान की उद्यमशीलता के ध्वजवाहक हैं। इससे पहले श्रीमती राजे ने जेसीबी परिसर में जैस्मिन का पौधा लगाया और जेसीबी की अलग-अलग मशीनों का डिस्प्ले भी देखा। इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, सांसद श्री रामचरण बोहरा, विधायक श्री कैलाश वर्मा, जेसीबी इंडिया एडवाइजरी बोर्ड के श्री तरूण दास, गोदरेज गु्रप के चेयरमैन श्री आदि गोदरेज, जेसीबी ग्रुप के सीईओ ग्रेम मेक्डॉनाल्ड, श्री अरविन्द सिंह मेवाड सहित वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।