वकील प्रत्याशियों में बागी भी शामिल
उदयपुर। बार एसोसिएशन की शनिवा को बार के कांफ्रेस हॉल में हुई बैठक में अधिवक्ता प्रत्याशी अशोक कुमार घरबडा़, अशोक सोनी, चेतनपुरी गोस्वामी, जगत नागदा, राजेन्द्र वसीटा, संतलाल अग्रवाल, चेतन पुरी गोस्वामी एवं दिलीप पालीवाल की पत्नी रेखा पालीवाल, सुरेन्द्र पालीवाल की पत्नी सुनीता पालीवाल एवं किशन कुमार दया की पत्नी सीमा साहू का चुनाव में पूर्ण रूप से समर्थन देने का निर्णय किया गया।
बैठक के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामचन्द्रसिंह झाला का उदयपुर से भीलवाडा़ स्थानान्तरण हो जाने से उनके सम्मान में बार की ओर से विदाई समारोह हुआ जिसमें झाला के कार्यकाल में बार अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य रतन सिंह राव, मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना, बार एसोसिएशन एडवोकेट वेलफेयर फण्ड के अध्यक्ष गोपाल दास सनाढ्य, वरिष्ठ अधिवक्ता फतह लाल नागोरी, रोशन लाल जैन आदि ने उनके व्यक्तित्व एवं कार्यकाल में उपलब्धियों की सराहना की।
बार अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी द्वारा झाला साहब का मेवाड़ी पाग, उप्परणा, माल्यार्पण कर प्रतिक चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मान कर भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही कांफ्रेस हॉल से सभी अधिवक्ता झाला के साथ बैंड-बाजों सहित उनको उनके निवास स्थान तक छोडने गये। यह जानकारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी ने दी।