गुजराती परिवार व ट्रक चालक से हुई लूट
उदयपुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुछ युवकों ने गुजराती परिवार व एक ट्र्रक चालक के साथ मारपीट करते हुए नकदी लूट ली।
खेरवाड़ा पुलिस के अनुसार राजकोट निवासी अरविंद पुत्र चेराज भाई ने रिपोर्ट में बताया कि वह उसके साथियों के साथ गुजरात से नाथद्वारा दर्शन के लिए आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में खेरवाड़ा के आगे टोल नाके पर एक बोलेरो कार आकर रुकी। कुछ समय बाद कार से दो युवक उतरे। दोनों ने अरविंद व उसके साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद आरोपियों ने अरविंद की तलाशी ली और उसकी जेब से लगभग चार हजार रुपए छीन लिए। वारदात के दौरान दोनों आरोपी एक-दूसरे को जीतू और शुगरसिंह नाम से बुला रहे थे।
इस प्रकार टीड़ी थाना पुलिस के अनुसार रामपुर परिबध गोपालगंज बिहार निवासी हरिलाल पुत्र शिवबच्चन यादव ने रिपोर्ट में बताया कि वह उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां काम करता है। गुरुवार रात्रि वह खलासी मध्यप्रदेश निवासी जितेन्द्र पुत्र भरतलाल के साथ केशरियाजी से मार्बल ब्लॉक भरकर उदयपुर की ओर आ रहा था। रात्रि को परसाद मेें एक ढाबे पर खाना खाकर होटल पर सोया था। सुबह करीब पांच बजे होटल से रवाना हुआ और शहर की ओर आते समय टीड़ी के पास स्थित हुला माता मंदिर के समीप ट्रक को रोककर खलासी और चालक दोनों शौच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से चार बाइक पर सवार होकर युवक आए। चारों युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा था। चारों युवकों ने चालक और खलासी के साथ मारपीट कर उनके पास रखे 19 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। वारदात के बाद दोनों पीडि़तों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।