पांच हजार मकान बनवाने का प्रण
भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की ओर से रविवार को बूथस्तारीय कार्यकर्ता सम्मेरलन हुए। सभी सम्मे लनों में एक दिन में करीब 5 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होकर चुनाव में विरोधी को परास्त करने की रणनीति पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का सान्निध्य मिला।
सम्मेलनों में कटारिया ने कहा कि आने वाले नगर निगम के बोर्ड में उनका प्रयास रहेगा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी हर वर्ग हर समाज जाति बिरादरी अमीर गरीब सभी प्रकार की दृष्टि से पार्टी का कार्य करने हेतु निगम की शोभा बढ़ाएं। देवास का तीसरा व चौथा चरण पूरा हो। आयड़ की नदी का विकास हो और भी पर्यटन की दृष्टि से उदयपुर विश्व मानचित्र पर सबसे अव्वल नजर आये ऐसी हमारी सरकार करके रहेगी। उन्होने कहा कि मैं प्रण लेता हूं कि बचे हुए समय में उन गरीबों को जिनके सिर पर छत नहीं है, ऐसे लोगों को सरकार की किसी योजना में पांच हजार मकान बनाकर उन लोगों के लिये बसेरे का इन्तजाम करके रहूंगा।
राणा प्रताप मण्डल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर मण्डल, डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी मण्डल, सरदार पटेल मण्डल, पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल एवं सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल के सम्मेलन क्रमशः सत्यम वाटिका महासतिया, महाकालेश्वर मंदिर, तेरापंथ भवन, मानबाग, नंद भवन में हुए। सम्मे लनों में रजनी डांगी, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रभारी डॉं. किरण जैन आदि ने भाग लिया।