– गला घोंट कर पत्नी की हत्या, आरोपी की तलाश जारी
उदयपुर। ऋषभदेव थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर उसके पति पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतका के गले पर निशान देख कर पिता ने उसके हत्या की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि मृतका का गला घोंट कर हत्या की गई जिस पर पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रजोल, ऋषभदेव निवासी नानूराम पुत्र भैरूलाल मीणा ने डूंगरपुर निवासी आरती (27) से लगभग दो साल पहले शादी की थी। शादी के बाद दोनों अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करते थे। गत वर्ष के नवम्बर में आरती की तबीयत खराब हो गई जिस पर नानूराम ने उसका वहीं एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं आया तो नानूराम उसे लेकर गांव रोजल आ गया, और यहीं मजदूरी करने लगा। इस दौरान कुछ समय पूर्व आराती की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। कुछ दिन बाद विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका शव को ऋषभदेव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पीहर पक्ष को सूचना दी। पीहर पक्ष ने मृतका के गले पर निशान देखकर हत्या की आशंका जताई। आशंका जताने पर पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पता चला कि मृतका के गले पर नाखून के निशान उसके पति के हैं। पड़ोसी से पूछताछ में सामने आया कि मौत के दिन दोनों में काफी कहासुनी हई थी।