उदयपुर। धरियावद में गत दिनों दिन दहाड़े व्यापारी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूर्व में उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर जालमचंद जैन सहित पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि गत 12 नवम्बर को कस्बे में व्यापारी राजकुमार जैन पर जमीन के मामले में उसकी दुकान पर सात फायर कर आरोपी फरार हो गए थे। फरार होने के बाद ये पीपलखूंट, साखथली, चूपना होकर देवल्दी पहुंचे तथा जंगलों में छिप गए। इन आरोपियों में अजब खान, समीर और रोहित शामिल थे। गत रात्रि एएसपी रतनसिंह के निर्देशन में धरियावद थानाधिकारी भैरूसिंह व अरनोद थानाधिकारी अंतरसिंह ने आरोपियों की तलाश मे देवल्दी गांव में दबिश दी लेकिन वहां ये नहीं मिले। फिर मुखबिर की सूचना पर धरियावद थानाधिकारी मय जाब्ता ने समीर खां पिता मुल्कजमान खां पठान और रोहित उर्फ कालू पिता गुल खां पठान को बस स्टैण्ड प्रतापगढ़ से हिरासत में लिया।
क्या है मामला
प्रार्थी राजकुमार पुत्र शान्तिलाल जैन निवासी धरियावद के सलूम्बर रोड धरियावद पर एक प्लॉट पर काबिज है तथा न्यायालय से स्टे लिया हुआ है। आरोपी विमल कुमार जैन भी इस प्लॉट पर अपना दावा कर रहा है और इनके बीच वर्षों से विवाद चल रहा है। विमल कुमार ने आरोपियों उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर जालमचंद, राजकुमार उर्फ राजू आचार्य, मोहम्मद जाहिद व जम्मू कुमार ने इस विवादित प्लॉट का इकरारनामा एवं सौदा देवल्दी निवासी शाहरुख पुत्र दिलावर खां पठान से 25 लाख रुपए में सौदा किया। यह सौदा जालमचंद के घर पर हुआ। स्टाम्प निष्पादित कर 1,11, 000 रुपए जालमचंद के घर मौलाना मोहम्मद जाहिद खां ने राजकुमार आचार्य के माध्यम से विमल कुमार को दिए। फिर शाहरूख चार-पांच साथियों को लेकर भूखण्ड का कब्जा करने आया लेकिन कब्जा नहीं कर पाया और शांतिलाल जैन ने स्टे ले लिया। जम्मू कुमार प्रार्थी के छोटे भाई हेमन्त को लेकर जालमचन्द के घर ले गया वहां सभी आरोपियों विमल कुमार, जम्मू कुमार, जालमचन्द्र, राजकुमार आचार्य, व मौलाना मोहम्मद जाहिद खां ने उसे भूखण्ड से कब्जा हटाने के लिये धमकाया। हर तरह से नाकामयाब रहने के बाद 12 नवम्बर को शाहरूख खान ने अजब खान, समीर खान, रोहित उर्फ कालू खान पठान को नकाबपोश बनाकर भय पैदा करने, जान से मारने व प्लॉट खाली कराने की गरज से फायरिंग करवाई। पुलिस इस मामले में राजकुमार आचार्य, उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर जालमचंद जैन, विमल जैन, जम्बू कुमार जैन, मौलाना मोहम्मद जाहिद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ये पांचों कानोड़ न्यायिक अभिरक्षा में हैं। पुलिस फरार शाहरूख और अजब खान की तलाश कर रही है।