निलम्बित करने का आश्वासन
उदयपुर। सेवाश्रम चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी के अभद्र व्यवहार करने और उसके उकसाने पर मीडियाकर्मी के साथ मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने तथा विभागीय जांच का आश्वासन दिया। मीडियाकर्मी एवं उसके भाई का मेडिकल कराया गया उधर इस मामले में भूपालपुरा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामेन गोविंद कुमार सरगरा अपने भाई मदनलाल के साथ नई मोटर साइकिल के नम्बर लेने आरटीओ जा रहे थे। सेवाश्रम चौराहे पर बिना नंबर की बाइक देखकर यातायात पुलिसकर्मी ने उन्हेंर रोका और साइड में लेने को कहा। गोविंद फोन पर बात कर रहे थे तभी मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल गणपतलाल एवं कांस्टेबल मानसिंह ने अपने परिचित युवकों को बुलाकर मदनलाल के साथ मारपीट कर दी। गोविंद कुछ समझ पाता तब तक उस पर भी पत्थर से वार किया गया। गोविंद के कान के पास गहरी चोट आई वहीं मदनलाल का हाथ टूट गया। अन्यर मीडियाकर्मियों को सूचना मिलने पर तथा भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मौके पर पहुंचे।
दोनों घायलों को पुलिस जीप में एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया। उधर लेकसिटी प्रेस क्लतब के सभी पदाधिकारी भूपालपुरा थाने पहुंचे जहां पुलिस उपाधीक्षक माधुरी वर्मा भी पहुंच गई। उन्होंने तुरत-फुरत कार्रवाई कर मारपीट के आरोपी युवकों की मोटरसाइकिल ट्रेस करवाई और पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी। क्लब के पदाधिकारी दोनों को निलम्बित करने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद वर्मा ने उच्चारधिकारियों से बातचीत कर दोनों दोषी पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने तथा विभागीय जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष मनु राव, महासचिव प्रतापसिंह राठौड़, ओम प्रकाश पूर्बिया, राजेश वर्मा, कपिल श्रीमाली, कुलदीपसिंह सोलंकी, तूफानसिंह राव सहित कर्इ मीडियाकर्मी मौजूद थे।