दो घंटे तक नहीं खुला जाम, दो एम्बुलेंस फंसी
उदयपुर। प्रतापनगर चौराहे पर आज सुबह ट्रक लॉरी में रखा बिजली का ट्रांसफार्मर ओवर हेड से टकरा गया, जिससे चौराहे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। इस जाम में दो घंटे तक दो एम्बुलेंस भी फंस गई, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब आठ बजे एक ट्रक लॉरी बिजली का ट्रांसफार्मर लेकर उत्तराखंड से पुना की तरफ जा रहा था। इसी बीच प्रतापनगर चौराहे पर ट्रांसफार्मर सडक़ पर लगे ओवरहेड से टकरा गया। इससे ओवरहेड क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रांसफार्मर उसमें फंस गया। हादसे के बाद मौके पर वाहनों की कतार बनते हुए लगभग एक किलोमीटर तक जाम लग गया। जाम के दौरान देबारी से आ रही दो एंबुलेस में उसमें फंस गई। उसे प्रतापनगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
पुलिस ने मौके पर एक क्रेन के सहारे से ट्रांसर्फामर को ओवरहेड को अलग कर दिया।
यातायात बाधित : हादसे के कारण देबारी से उदयपुर वाली रोड पर को बंद कर दिया गया और दोनों तरफ का यातायात एक ही रोड पर चालू किया गया। इसके कारण प्रतापनगर चौराहे पर जाम लग गया। इससे ट्रैफिक व प्रतापनगर पुलिस को जाम खुलवाने में लगभग दो घंटे से ज्यादा को समय लग गया।