उदयपुर। बीएन इंस्टीटयूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल साइसेंज के तत्वावधान में राष्ट्री य फॉर्मेसी सप्ताह के समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम हुए। फौजिया खान एवं ग्रुप ने नृत्य नाटिका के माध्यम से भ्रूण हत्या ना करने की अपील की वहीं रमेश चौधरी ने वीर रस का गीत गाया।
सांस्कृतिक संयोजक डॉ. मीनाक्षी भड़कतिया व दीपक मारोठीया ने बताया कि रंगारंग कार्यक्रम में बी. फॉर्मा थर्ड के छात्रों अष्विन एवं ग्रुप ने भागड़ा मिक्स से जबरदस्त समां बांधा। प्रतियोगिता के निर्णायक राजश्री चौहान व श्रीमति षिखा राठौड़ का स्वागत डॉ. अंजू गोयल व डॉ0 कोमल शर्मा ने किया। अतिथि दिलिप सिंह व विजेन्द्र सिंह चुण्डावत ने विजेताओं को मेडल व पुरस्कार प्रदान किए।
प्राचार्य डॉ0 चेतन सिंह चौहान ने बताया कि दिलीपसिंह ने कहा कि बेहतर भविष्य् की सफलता के लिये प्रजंटेबल बनाये, विशयपारंगत बनाये, आत्मविश्वाहसी बनें। विजेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में दवाओ के रखरखाव और उनके उपयोग का तरीका की जरनकारी देना फार्मासिस्ट का महत्वपूर्ण कार्य है। सिद्वार्थ पुत्र दीपक राठौड़ को 15 इन्टरनेशनल इंगलिश ओलम्पियाड मे गोल्ड मेडल के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक डॉ0 निरजंन सिंह ने आवहान किया कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट तैयार करें। सप्ताह के समन्वयक डॉ0 कमल सिंह राठौड़ ने धन्यवाद दिया।