उदयपुर। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की चेयरमैन रजनी अग्रवाल ने कहा कि संगठन के माध्यम की गई सेवा समाज को नई दिशा प्रदान करती है। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पॉलिथिन का उपयोग बंद करने के लिए जनता को जागरूक करने में महिलाएं आगे आएं।
वे गुरूवार को इनरव्हील क्लब उदयपुर की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर रोटरी बजाज भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमें उन स्थानों का चयन कर वहंा वृक्षारोपण करना चाहिये जहंा हम उनकी नियमित रूप से देखभाल कर सकें। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ.पुष्पा सेठ ने कहा कि अपने भीतर प्रेम का भाव जागृत करने पर मित्रता बढ़ेगी। प्रेम का दीप हर गली, मोहल्ले,चौराहें पर जलाने चाहिये ताकि पूरा शहर प्रेम से रोशन हो सकें। जीवन में सकारात्मक उर्जा के साथ सेवापथ पर आगे बढऩा चाहिये।
क्लब सचिव कांता जोधावत ने क्लब द्वारा सत्र 2014-15 के दौरान अब तक किये गये सेवा कार्यो का ब्यौरा दिया। जोधावत ने बताया कि आज क्लब द्वारा निकटवर्ती गांव बोरडिय़ा एवं कविता गाव स्थित विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर एवं बैठने के लिए बेंचे भेंट की। डिस्ट्रिक्ट की वाइस चेयरमेन अनिता गर्ग ने प्रान्त द्वारा किये गये सेवा कार्यों का विवरण दिया। बुलेटिन संपादक आशा तलेसरा व डायरेक्ट्री संपादक सुरजीत छाबड़ा तथा अरूणा जवेरीया ने अतिथियों के हाथों बुलेटिन व डायरेक्ट्री का विमोचन कराया। अतिथियों ने क्लब की ओर से मधु नामक निर्धन महिला को रोजगार के लिए सिलाई मशीन भेंट की। अनुपम खमेसरा ने रजनी अग्रवाल का परिचय दिया। प्रारम्भ में सुरजीत छाबड़ा व रेखा भानावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में बेला जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिल्पा ने किया।