– पेंटर की हत्या का मामला, आरोपी से पूछताछ जारी
उदयपुर। गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पेंटर की हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सुबह पेंटर के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार झाड़ोल हाल इन्द्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती निवासी रमेश (45) पुत्र अम्बालाल खटीक 20 वर्षों से उदयपुर में एक विधवा के मकान में किराए पर रह रहा था। वह पेंटिंग का काम करता था। महिला के मकान पर सेक्टर 14 निवासी घनश्याम मीणा का आना-जाना था। घनश्याम जैसलमेर में एसबीबीजे बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को मैनेजर जैसलमेर से उदयपुर आया और आते ही पहले सीमा भाटी के मकान पर पहुंचा जहां उसका विधवा से किसी बात पर विवाद हो गया। इस दौरान बीच-बचाव करने रमेश आया तो घनश्याम ने वहां रखे लोहे के स्टूल से रमेश पर हमला कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। युवक को मरा देखकर बैंक मैनेजर वहां से भाग गया। शाम चार बजे पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने आरोपी मैनेजर की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।