उदयपुर। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में रविवार को नेशनल फार्मेसी सप्ताह का समापन समारोह नर्मदा देवी ओडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ इंस्टीट्यूट के डीन डॉ. अशोक दशोरा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि डिपार्टमेन्ट ऑफ सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी कोटा के प्रोजेक्ट अधिकारी गिरधारीलाल गर्ग थे। विभिन्न फार्मेसी कॉलेजों से आए कॉलेज प्रधान, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के रजिस्ट्रार भूपेन्द्र मंडलिया, फार्मेसी कॉलेज के शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
गर्ग ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया, साथ ही भविष्य में आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी। डॉ दशोरा ने दवाओं के सुरक्षित उपयोग एवं समाज में फार्मेसिस्ट की भूमिका के बारे में बताया। संयोजिका उदीची कटारिया ने बताया कि नेशनल फार्मेसी सप्ताह के दौरान इंस्टीट्यूट में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे क्रिकेट, केरम, चैस, शॉट पुट, मेहंदी, रंगोली, वाद-विवाद, पोट मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, कविता लेखन, आशुभाषण, एड मेड शो, आदि आयोजित हुई जिसमें विजेताओं को समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए। बेस्ट क्लास का अवार्ड बी. फार्मा तृतीय वर्ष को हासिल हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, व नाटक की प्रस्तुति दी। सांस्कृसतिक कार्यक्रमों का संचालन ज्योति मेनारिया व खेल कार्यक्रमों का मार्गदर्शन निपुन दशोरा ने किया। संचालन उदीची कटारिया व छात्रा रजनी सिन्हा ने किया।