उदयपुर। मुख्य आयकर आयुक्त बीपी जैन (तलेसरा) ने शहर में हो रही कन्या भ्रूण हत्या पर अफसोस जताते हुए तलेसरा विकास संस्थान द्वारा अलका होटल में आयोजित एक समारोह में उपस्थित सैकड़ों समाजजन को कन्या भ्रूण हत्या न करने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने संयुक्त परिवारों एवं अधिकाधिक जन कल्याणकारी योजनाएं लागू करने पर बल दिया। समारोह में संरक्षक हनुमन्त तलेसरा ने संस्थान के सभी परिवारों को स्वच्छ भारत अभियान से जुडऩे एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों का बहिष्कार करने का आव्हान किया। संस्थान के अध्यक्ष सीपी तलेसरा ने जहां संस्थान द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की तो सचिव नक्षत्र तलेसरा ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। पूर्वाध्यक्ष कमलप्रकाश तलेसरा ने गत 3 वर्षो के दौरान संस्थान द्वारा किये गये कार्यों की रूपरेखा रखी। पीएस तलेसरा ने संस्थान को गति प्रदान करने हेतु उपयोगी सुझाव दिये।
कार्यक्रम में मुख्य आयकर आयुक्त की माता बसन्ती देवी एंव श्रीमती दीपशिखा जैन का तथा प्रणिता तलेसरा के अणवुत प्रचेता चुने जाने पर संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। प्रारम्भ में मुख्य आयकर आयुक्त जैन का पगड़ी कहनाकर, हनुमन्त तलेसरा ने उपरना एवं सचिव नक्षत्र तलेसरा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रचार-प्रसार मंत्री निर्मला तलेसरा, प्रो. हेमलता तलेसरा, सुषमा तलेसरा, डॉ. जीएल तलेसरा, सुरेन्द्र, पवन, प्रकाश, महेन्द्र, आशा एवं शीला तलेसरा सहित अनेक परिवारजन उपस्थित थे।