निजी हाथों में सौंपने पर रोष, दो घण्टे रहा काम बंद
उदयपुर। आरएसएमएम की सात कंपनियों के टुकड़े कर निजी हाथों में सौंपने के विरोध सहित विविध मांगों को लेकर सुबह आरएसएमएम बचाओ संघर्ष समिति की ओर से मीरा मार्ग स्थित कार्पोरेट ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया।
प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत आरएसएमएम की सभी इकाइयों में प्रदर्शन हुआ। रॉक फास्फेट मजदूर संघ (इंटक) के उपाध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि ऑफिसर्स एसोसिएशन, मजदूर संघ (इंटक) और भारतीय मजदूर संघ ने मिलकर आरएसएमएम बचाओ संघर्ष समिति गठित की। इसकी ओर से आज सुबह नौ बजे से 11 बजे तक कार्पोरेट ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
उदयपुर सहित राज्य की बाड़मेर, जैसलमेर, सोनू, बीकानेर, गोटन, जोधपुर, जयपुर सहित अन्य इकाइयों में भी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में राज्य की नीतियों का विरोध किया गया।