उदयपुर। विश्व पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों में जागरुकता लाने के लिए यू.जी.सी. महिला अध्ययन केन्द्र, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
केन्द्र निदेशिका प्रो. फरिदा शाह ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विधार्थियों को सृजनात्मकता के साथ पर्यावरण संरक्षण के बारे में सजग करना था । इस प्रतियोगिता में सन शाईन पब्लिक स्कूल, ईडन इन्टरनेशनल स्कूल, स्टेण्वर्ड स्कूल, श्री राम स्कूल आदि के विधार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. डॉली गांधी ने बताया कि इसमें प्रतियोगियों को तीन वर्गो जूनियर, मिडिल व सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया। डॉ. सोनू मेहता ने पोस्टर का अवलोकन कर बताया की आने वाली नव पीढ़ी पर्यावरण के प्रति ज्यादा संवेदनशील है। प्रत्येक पोस्टर में पृथ्वी व पर्यावरण संरक्षण की चेतना जागृत करने की सजग मिसाल है। इसमें जूनियर ग्रुप में प्रथम मोनिष मालविया, ईडन इन्टरनेशनल स्कूल द्वितीय मोहित सूर्यवंशी तृतीय भूमिका जांगिड़, ईडन इन्टरनेशनल स्कूल, मिडिल ग्रुप में प्रथम ईवा शर्मा, ईडन इन्टरनेशनल स्कूल द्वितीय मीनाक्षी रजक, श्रीराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल, तृतीय कीर्ति देवड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आयड़, सीनियर ग्रुप में प्रथम प्राची तिवारी, श्रीराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल, द्वितीय रोहित व्यास, श्रीराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल, तृतीय श्रेष्ठा सोलंकी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, आयड़ रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. हेमन्त द्विवेदी, डॉ. तरुण कुमार शर्मा व डॉ. पियूस भादविया थे।