मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंची पुलिस, संदिग्धों के खिलाफ कोई सुराग नहीं
उदयपुर। प्रोपर्टी डीलर दिलीप चित्तौड़ा की हत्या को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी भी हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। हत्या के बाद ही पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिनकी भी गिरफ्तारी नहीं बताई गई है। उधर चित्तौड़ा के परिजन एवं समाजजनों की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर शुक्रवार शाम 5 बजे टाउनहॉल से कलक्ट्रेट तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
घटनास्थल से छोटेलाल मीणा का मोबाइल बरामद किया, जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी का पता तो लगा लिया, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पुलिस ने आरोपी छोटेलाल मीणा की गिरफ्तारी के तीन दिन पूर्व कोटा व बारां जिले में पुलिस की टीमें रवाना की थी, लेकिन वहां भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर मिले आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के दोस्तों व परिजनों के पता लगाया। उसी दौरान पुलिस ने कल एक अन्य टीम को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। साथी ही पुलिस ने आरोपी के दोस्तों व परिजनों ने पूछताछ कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
यह था मामला : शुक्रवार दोपहर प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा को आरोपी ने अन्य साथियों दिनकर मोगरा, लोकेश पालीवाल व अन्यर के साथ मिलकर सौ फीट रोड पर फायरिंग और चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान दिलीप चित्तौड़ा की मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।