उदयपुर। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज के एनसीसी आर्मी विंग ईकाई के 27 कैडेट्स ने एनसीसी यूनिट 10 राज बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएसटीसी- 2014) में हिस्सा लेते हुए खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न प्रतियोगिता में 32 स्वर्ण तथा 6 रजत पद हासिल कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया।
एनसीसी अधिकारी चिंतल कुमार पटेल ने बताया कि शिविर के दौरान कैडेट्स को सैन्य हथियारों का प्रशिक्षण, निशानेबाजी, मैप रीडिंग, ऑप्टिकल इत्यादि सैन्य गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण काल में कैडेट्स का अनुशासन प्रशंसनीय था। गिट्स के प्रिंसीपल डॉ. अलवर रमन ने इसे कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कैडेट्स को प्रोत्साहित किया।