उदयपुर। केपिटा मॉल एशिया के सेलिब्रेशन मॉल द्वारा उदयपुर षहर में माई स्कूल बैग कार्यक्रम के तहत केपिटालेण्ड होप फाउण्डेषन के जरिये 3 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता से सेवा मन्दिर के 176 वंचित बच्चों को षिक्षा से जोड़ने हेतु उनको स्कूल बेग, स्कूल चप्पलें, स्टेशनरी के साथ ही दैनिक आवश्यकता की सामग्री प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि माई स्कूल बेग कार्यक्रम केपिटा मॉल एशिया का सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन हेतु एक मुख्य वार्षिक कार्यक्रम है जिसके तहत वंचित बच्चों को स्कूल एवं दैनिक आवष्यकताओं युक्त स्कूल बेग दिया जाता है। यह कार्यक्रम 2011 में सिंगापुर, मलेषिया, जापान, चीन, भारत के उन बच्चों तक सहायता पहुंचाने के लिए शुरु किया गया जिनको शिक्षा एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जुटाने के लिए भी कठिनाईयों से गुजरना पडता है। इस कार्यक्रम के तहत पिछले वर्ष भी सेवा मन्दिर के 196 बच्चों को यह सहायता दी गयी थी। आज सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित कार्यक्रम में वंचित बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा।