उदयपुर। सुखेर क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ उसके पति के फर्जी हस्ताक्षर कर वाहन बेचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 14, होली डे होम के पीछे रहने वाली रोमा चावला पत्नी स्व. सूर्यप्रकाश ने उसके ससुर सेक्टर 14 निवास गोवर्धनलाल चावला, सांस हरीदेवी, देवर दिनेश, उसकी पत्नी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 16 फरवरी 2010 को सेक्टर 14 निवासी सूर्यप्रकाश के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद सूर्यप्रकाश ने स्वय के नाम से एक बाइक खरीदी थी। शादी के दो साल बाद उसके पति सूर्यप्रकाश ने अज्ञात कारणों के चलते फतहसागर में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूर्यप्रकाश की मौत के बाद उसके पिता गोवर्धनलाल ने उसके फर्जी हस्ताक्षर कर बाइक को अपने नाम करवा ली। विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि सूर्यप्रकाश जब भी किसी भी दस्तवेज पर हस्ताक्षर करता है, तो वह अंग्रेजी में करता है, जबकि बाइक को बेचने वाले दस्तावेज पर उसके द्वारा किए गए हस्ताक्षर हिन्दी में किए गए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया है कि बाइक को बेचने के लिए जो दस्तावेज दिए गए हैं। उन पर लगी तारीख में भी हेरफेर किया गया है। पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।