उदयपुर। राजस्थान राज्य अन्तर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2014-15 का शुभारंभ महाराणा भूपाल स्टेडियम, गाँधी ग्राउण्ड, उदयपुर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर कला केन्द्र के महानिदेशक उमराव सालोदिया ने सभी संभागों से आए खिलाडि़यों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाए तथा छोटे-बड़े का भेद नहीं रखा जाए और पूर्ण जोश के साथ सभी खिलाड़ी अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।
उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाडि़यों को शपथ दिलाते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की।
इस अवसर पर महानिदेशक श्री सालोदिया, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर छोगाराम देवासी, मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे सहित अन्य अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया।
जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर तथा जोधपुर संभाग के खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस अवसर पर टेबल टेनिस, टेनिस, कबड्डी, क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, बेंडमिंटन खेलों की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थानों पर तीन दिवस तक आयोजित की जाएगी।