– प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय में खुलेगा ई-मित्र काउंटर
उदयपुर। ई-मित्र पर मिलाने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए अब ई-मित्र पर प्रदूषण बोर्ड की पर्यावरण एनओसी के लिए आवेदन भी किया जा सकेगा। इसके लिए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी 13 रीजनल कार्यालयों में ई-मित्र काउंटर खोले जाएंगे।
फैक्ट्री, होटल, हॉस्पिटल व खानों के लिए जरूरी प्रदूषण बोर्ड की पर्यावरण एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र पर करने की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए फिलहाल राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी 13 रीजनल कार्यालयों में ई-मित्र काउंटर खोले जाएंगे। यहां प्रयोग सफल होने पर सभी ई-मित्र काउंटरों पर यह सुविधा होगा। ई-मित्र काउंटर पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होने से उद्योगपतियों अन्य लोगों को सुविधा बढ़ेगी।
ई-मित्र से टोकन जारी होने के साथ ही आवेदन फीड हो सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद एनओसी मिलने तक फाइल की प्रोग्रेस की जानकारी ई-मेल एसएमएस से संबंधित व्यक्ति को मिलती रहेगी। निर्धारित शुल्क जमा करवा कर पर्यावरण एनओसी के लिए रीजनल ऑफिसों में खोले ई-मित्र काउंटरों पर आवेदन किया जा सकेगा।
यह लगेगा शुल्क : ई-मित्र काउंटर पर पर्यावरण एनओसी का फॉर्म करने के लिए 40 रुपए शुल्क लिया जाएगा। केवल फीस जमा कराने पर 10 रुपए शुल्क होगा। फॉर्म के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेजों को स्केन करने के शुल्क के तौर पर 5 रु. प्रति पेज फीस होगी।
फिलहाल यह है ई-मित्र काउंटर पर सुविधा : ई-मित्र कियोस्क पर अभी तक पानी, बिजली, टेलीफोन, मोबाइल बिल जमा, रिचार्ज, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, जमाबंदी नकल, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रतियोगी परीक्षा कॉलेज एडमिशन फॉर्म, बेरोजगार रजिस्ट्रेशन, रेलवे रिजर्वेशन, आधार कार्ड प्रिंट लेना, राजस्थान संपर्क समाधान पोर्टल पर शिकायत की सुविधाएं उपलब्ध हैं।