पांच बीमारियों से बचाव वाले पेंटावेलेंट के अलावा इनकी भी जानकारी है जरूरी
उदयपुर। राज्य सरकार ने बच्चों को पांच बीमारियों से बचाने वाले टीके पेंटावेलेंट को हाल में राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन में शामिल किया है। इसके अलावा भी नौ टीके ऐसे टीके हैं जिनका उल्लेख राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन कार्ड में नहीं है, लेकिन इनको लगाने से मस्तिष्क ज्वर कैंसर सहित बैक्टीरिया और वायरस जनित कई खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है।
इनमें कई बीमारियां ऐसी हैं, जिनसे मौत भी हो जाती है। ये टीके बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों को लगाए जा सकते है।
ये है मुख्य नौ टीके
सर्वाइकल कैंसर (सर्विक्स कैंसर)
समय- दस से 35 वर्ष के बीच तीन खुराक
कीमत- 2000 रुपए प्रत्येक डोज
बचाव- गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (सर्विक्स कैंसर) से बचाव के लिए।
मेनिनजाइटिस
समय- 18 माह बाद कभी भी
कीमत- 400 रुपए
बचाव- टीके लगने के बाद तीन साल सुरक्षा
टायफाइड
समय- दो साल बाद कभी भी
कीमत- 150 रुपए
बचाव- टीके लगने के बाद तीन साल टायफाइड से सुरक्षा सभी उम्र के लोगों के लिए। ये टीके बच्चों के लिए वैकल्पिक वैक्सीन
निमोनिया
समय- डेढ़, ढाई साढ़े तीन माह (तीन डोज)
कीमत-1800 रुपए प्रत्येक डोज
बचाव- न्यूमोकोकल वायरस की वजह से होने वाले निमोनिया से बचाव।
पोलियो इंजेक्शन वैक्सीन
समय- डेढ़, ढाई साढ़े तीन माह (तीन डोज)
कीमत- 300 रुपए प्रत्येक डोज
बचाव- आईपीवीपोलियो से अतिरिक्त सुरक्षा।
चिकनपॉक्स
समय- 12से 18 माह के बीच
कीमत- 1300 रुपए
बचाव- चिकनपॉक्स से बचाव
मीजल्स मम्र्प रूबैला
समय- 15 माह बाद कभी भी (एक डोज)
कीमत- 100 रुपए
बचाव- तीन बीमारियों से बचाव, गल्र्स के लिए जरूरी क्योंकि बीमारी से गर्भस्थ शिशु को भी समस्या।
हेपेटाइटिस (एचए)
समय- 12 से 18 माह के बीच (दो डोज), प्रत्येक में छह माह का अंतर
कीमत- 900 रुपए प्रत्येक डोज
बचाव- हेपिटाइटिस के बुखार से बचाव
रोटा वायरस (डायरिया)
समय- डेढ़ से 8 माह के बीच दो बार (दो माह)
कीमत- 1200 रुपए प्रत्येक डोज
बचाव- रोटा वायरस जनित डायरिया से बचाव, इस रोग का पता भी नहीं चलता है, शिशु की मृत्यु तक हो जाती है।