उदयपुर। आर्ची ग्रुप द्वारा होटल एम्बीयंस के सामने, शोभागपुरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नया प्रोजेक्ट आर्ची पेरेडाइज का भूमि पूजन 7 दिसम्बर को होगा। इस क्षेत्र में यह अपनी तरह का अनोखा प्रोजेक्ट होगा।
आर्ची ग्रुप के एमडी ऋषभ भाणावत ने बताया कि इसमें पोडियम लेवल पर पार्टी लॉन / गार्डन के साथ सभी तरह की अत्याधुनिक क्लब सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें स्वीमिंग पुल, जिमनेजियम, बैंक्विड हॉल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, लाइब्रेरी, बच्चों के लिए क्रश, ड्राईवर डोरमेट्री, इण्डोर गेम्स में टीटी, केरम, स्मूकर, इस्केटिंग रिंग, मेडिटेशन हॉल, मंदिर, कार पार्किंग के साथ ही हर-दिन हर समय सिक्योरिटी सुरक्षा उपलब्ध रहेगी।
भाणावत ने बताया कि आर्ची पेरेडाइज में कुल 4 टावर का निर्माण किया जाएगा जिसमें 2 बीएचके के 1730 वर्गफीट के 18 फ्लेट, 3 बीएचके के 2093, 2177, 2223 वर्गफीट के 81 तथा 4 बीएचके के 3524 वर्गफीट के 18 प्लेट बनाने का प्रावधान है। इस प्रोजेक्ट की प्रिंसीपल आर्किटेक्ट अहमदाबाद की प्लेस स्काइनेस फर्म है। यह प्रोजक्ट 3 वर्ष में पूर्ण होगा। ये सभी फ्लेट्स जोन 3 के अनुरूप भूकंप रोधी आरसीसी फ्रेम्ड स्ट्रेक्चर युक्त होंगे।
कंपनी के निदेशक डूंगरसिंह कोठारी, हिमांशु चौधरी एवं शैलेष सरूपरिया ने बताया कि ग्रुप द्वारा अब तक न्यू भूपालपुरा, अशोक नगर, सहेली नगर, चम्पाबाग, न्यू फतहपुरा, न्यू केशव नगर, नवरत्न कॉम्प्लेक्स, देत्य मगरी आदि में 8 लाख वर्गफीट में निर्माण कार्य कर फ्लट सुलभ कराए गए हैं।