आरोपी मां के पूर्व में है तीन पुत्रियां
उदयपुर। अहिंसापुरी स्थित अरावली लेबोरेट्री के बाहर तीन माह की बच्ची को छोड़ भागी मां को अंबामाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जाती है।
अंबामाता थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि एक दिसंबर को सूचना मिली कि न्यू अहिंसापुरी स्थित अवरावली लेबोरेट्री के बाहर एक महिला द्वारा बच्ची को छोड़ भागने की सूचना मिली थी। आंचलिया ने बताया िक बच्ची को एमबी हॉस्पीटल के बाल चिकित्सा वार्ड पहुंचाया गया। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर जांच शुरू की। जांच के दौरान लेबोरेट्री के सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को छोड़ भागी महिला की तस्वीर कैद हो गई। इस आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए खमनोर के सेमा निवासी सोसर कुंवर पत्नी भैरूसिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने बच्ची को छोडऩा कबूल लिया। सोसर कुंवर ने बताया कि एक दिसंबर को वह उसके उदयपुर स्थित पीहर में रहने के लिए गई थी, जहां फतहपुरा में बस से उतर गई और बच्ची को न्यू अहिंसापुरी स्थित अरावली लेबोरेट्री के बाहर छोड़ कर चली गई। आरोपी महिला के पूर्व में भी तीन बेटियां हैं। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।