पीएमसीएच में सर्जरी में स्थापित इलेक्ट्रोड के स्विच किए ऑन
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के लिए आज का दिन स्वर्णिम रहेगा। गत माह कांकलियर इम्लां ट किए गए छह बच्चों के कान में स्था पित इलेक्ट्रोड का स्विच आज ऑन किया गया। अब ये सभी बच्चेट सुनने में सक्षम हो गए हैं।
पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के विभागाध्यक और ईएनटी सर्जन डॉ.पी.सी.जैन ने बताया कि गत 8-9 नवम्बभर को काँकलियर इम्प्लांट तकनीक पर हुई दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दौरान जन्मजात बोलने और सुनने में अक्षम छह बच्चों की काँकलियर इम्प्लांट सर्जरी हुई थी। इस दौरान पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, संस्थान के प्रेसिडेन्ट डॉं डीपी अग्रवाल, प्रिंसिपल एवं नियत्रंक डॉं. एसएस सुराणा, महेशाश्रम संस्थान के देवेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे।
यह ऐसा मौका था कि इन छह बच्चों ने जन्म के बाद पहली बार कोई आवाज सुनी। जब इनके कानों में कम्पन महसूस हुआ तो इनके चेहरों पर खुशी के साथ-साथ इनके अभिभावकों की खुशी दोगुनी हो गई। इन सभी छह बच्चों को अब 6 महीनों तक स्पीच थैरेपी के माध्यम से बोलने और सुनने में सक्षम किया जाएगा। साथ ही बच्चो के अभिभावकों को भी कांउसिंलिग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि ये सभी आम बच्चों की तरह सुन और बोल पाएंगे। दरअसल लाभान्वित इन 6 बच्चों में से तीन बच्चे शहर के महेशाश्रम संस्थान के हैं। गौरतलब है कि इस तकनीक के आँपरेशन के दौरान न्यूनतम 6 लाख से अधिकतम 12 लाख रुपये तक का खर्च आता हैं, लेकिन सभी छह बच्चों को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की ओर से निशुल्क उपचारित किया गया है।