दस दिवसीय मारवाड़ हस्तशिल्प मेला
उदयपुर। बीएन कॉलेज में चल रहे दस दिवसीय मारवाड़ हस्तशिल्प मेले का आज समापन हुआ। मेले में मेलार्थियों ने जहां अपने एंव अपने परिवार के लिए ढेरों प्रकार के उत्पाद खरीदें।
मेले में लगायी गई स्टाईल विला नामक स्टॉल पर आयातित ब्राण्डेड कम्पनियों के टी-शर्ट युवाओं की पसन्द बनें। स्टाईल विला के आनन्द स्वामी एवं अनुराधा स्वामी ने बताया कि कॉटन एंव सिन्थेटिक कपड़े के आकर्षक डिजाईन एवं रंगो के टी-शर्ट ने दूर से ही युवाओं को आकर्षित किया। 300 से 500 रूपयें तक की रेंज में टी-शर्ट एंव 1000 रूपयें तक के जेकेट्स उपलब्ध थे।
मेला संचालक जितेन्द्र अरोड़ा एवं दिनेश गौड ने बताया कि इन दस दिनों में जनता ने मेले में लगायी गई खाद्य पदार्थो की स्टॉलों एंव मनोरंजक झूलों की बेहद आनन्द लिया। मेले में लगायी गई स्टॉल धारकों के चेहरे पर खुशी रही।