पुलिस मुख्यांलय का मूल्यांकन कार्ड जारी
उदयपुर। पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा राजस्थान के समस्त जिलों के कार्य मूल्यांकन में नवम्बर में उदयपुर लगातार सातवीं बार प्रथम स्थाान पर रहा। मई से शुरू हुए मूल्यांकन में उदयपुर अब तक लगातार प्रथम रहा है। इस मूल्यांजकन में थाना स्तर पर की गई समग्र कार्यवाही से थाने की परफार्मेंस का सामुहिक नतीजा है।
पुलिस थाना के कार्य मूल्यांकन में उदयपुर में थाना स्तर पर पुलिस थाना हिरणमगरी प्रथम, थाना अम्बामाता द्वितीय सुखेर तृतीय, सलुम्बर चौथे व सूरजपोल थाना पांचवे स्थान पर रहे है। उक्त कार्य मूल्यांकन मे की गई निरोधात्मक कार्यवाही, स्थानीय एवं विषेश अधिनियम की कार्यवाही, पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही, मालखाना निस्तारण, पेंडिंग वारण्टी, भगोड़ों की गिरफ्तारी, सम्पत्ति संबंधी अपराधों को खोलने एवं बरामद सम्पत्ति, थाने पर प्राप्त परिवाद का निस्तारण एवं सत्यापन कार्यवाही, सामुदायिक पुलिस, महिला एवं कमजोर वर्गों पर होने वाले अत्याचार पर की गई कार्यवाही, सडक सुरक्षा, केस ऑफिसर में न्यायालय से निर्णय, कानून व्यवस्था सहित पुलिस के प्रत्येक पहलू को शामिल किया गया है। थाने पर किसी कर्मचारी के एसीबी में ट्रेप होने पर अंक काटे जाने का भी प्रावधान है।