उदयपुर। शहर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने और अतिक्रमण मुक्त करने के उद्वेश्य को लेकर आज नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की। निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देश पर भट्टजी की बाड़ी में चन्द्रप्रकाश मुर्डिया द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण पर निगम के दस्ते ने हथौड़े चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
मुर्डिया द्वारा प्रदत्त स्वीकृति के विरूद्ध अतिरिक्त निर्माण किया जा रहा था जिसको पूर्व में भी नोटिस दिये गये थे । लेकिन नोटिस की पालना नहीं की गई और निर्माण कार्य जारी रखा गया । इस पर आज प्रातः नगर निगम के राजस्व निरीक्षक नीतिश भटनागर के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ते द्वारा मौके पर जाकर भवन निर्माता द्वारा की गई सेन्टिग को निगम के कर्मचारियों द्वारा पूरा खुलवाया गया । साथ ही पास में सरकारी नाले पर बनाये गये शौचालय की दिवारों को तोड़ा गया । साथ ही भवन निर्माण काम मे आने वाली सामग्री को हटवाया गया । मौके से लोहे के गेट,एंगल, पतेड़े आदि जब्त किये गए।
अतिक्रमण की दूसरी कार्यवाही गोवर्धन विलास गांव में भगवतीलाल सुहालका द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिस पर मौहल्लेवासियांे की शिकायत पर जारी निर्माण के कार्य को रूकवाया गया । मौके पर सरकारी नाली टूटी पायी गई एवं निर्माण भी बिल्डिग लाईन से बाहर किया जाना पाया गया । जिस पर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर से निर्माण के औजार जब्त किये तथा निर्माणकर्ता को भूमि संबंधित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने शहर के भवननिर्माताओं एवं जनता से अपील की है कि वह नगर निगम द्वारा प्रदत्त स्वीकृति अनुसार ही निर्माण कार्य कराये । किसी भी हालत में अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । साथ ही जिन्होंने भी अवैध एवं स्वीकृति विपरित निर्माण कार्य किये है वह तुरन्त प्रभाव से अपने स्तर पर हटा लेवे । अन्यथा निगम द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
शहर से अवैध होर्डिग्स हटाएं : महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देश पर सूरजपोल चौराहे पर निगम की स्वीकृति बिना लगाए गये फलेक्सयुक्त होर्डिग को हटाया एवं सूरजपोल चौराहे पर ही स्थित जगदीश लॉज की बिल्डिग पर विशालकाय 40ग्40 का फलेक्स विज्ञापन होर्डिग को हटाया गया। साथ ही चौराहे पर धायभाई जी की बिल्डिग पर लगाये गये 20ग10 के फलेक्स होर्डिग हटाये गये।