उदयपुर। नगर निगम द्वारा आज दूसरे दिन भी अवैध अतिक्रमियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गई । महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देश पर कुम्हारों के भट्टे पर बिल्डुर द्वारा किये गये चतुर्थ मंजिल पर किये गये अतिक्रमण को नगर निगम अतिक्रमण दस्ते ने ध्वस्त किया।
नगर निगम द्वारा पूर्व में कुम्हारों का भट्टा स्थित बिल्डकर को भूतल प्लस थ्री मंजिल की स्वीकृति दी गई थी लेकिन प्रदत्त स्वीकृति के विरूद्ध निर्माणकर्ता ने चतुर्थ मंजिल पर अवैध निर्माण करा लिया। निर्माणकर्ता को पूर्व में भी नोटिस देकर छत पंचर करने की कार्यवाही की गई थी। फिर भी बिल्ड्र ने चौथी मंजिल पर दीवारों पर चुनवाई करवाकर कार्य प्रारम्भ कर दिया था। आज नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा टेक्टर कम्प्रेशन व गैस कटर के द्वारा छत का पूरा भाग तोड़ कर चुनी गई दीवारें तोड़ दी गई। राजस्व निरीक्षक नितीश भटनागर के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों एवं होमगार्ड्स द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने आज पुनः शहर के भवन निर्माताओं एवं जनता से अपील की है कि वह नगर निगम द्वारा प्रदत्त स्वीकृति अनुसार ही निर्माण कार्य कराएं। किसी भी हालत में अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन्होंने भी अवैध एवं स्वीकृति विपरित निर्माण कार्य किये हैं, वह तुरन्त प्रभाव से अपने स्तर पर हटा लें अन्यथा निगम द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
अवैध निर्माणों को लेकर आज महापौर चन्द्रसिंह कोठारी पुनः निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर को अवैध निर्माण मुक्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि शहर में चल रहे भवन निर्माण कार्य स्वीकृति अनुसार चल रहे है या नहीं इसकी पूरी निगरानी रखे और कही भी स्वीकृति के विरूद्ध कार्य हो रहा हो तो तुरन्त प्रभाव से उसे तोडा़ जाए। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने शहर में पार्किग की समस्याओं के निराकरण हेतु शहर के बहुमंजिला इमारतों के मालिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन-जिन लोगों ने भवन के अन्दर निर्धारित पार्किगों का दुरूपयोग करते हुए उस जगह को अवैध रूप से अन्य उपयोग में लिया जा रहा है उसे तुरन्त प्रभाव से पार्किग उपयोग में ही लिया जाय । इस संबंध में आज आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी बहुमंजिला ईमारतों को चिन्हित किया जाय जिनमें पार्किग का दुरूपयोग हो रहा है एवं उन बहुमंजिला ईमारतों के मालिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर शीघ्र पार्किग खुलवाने की कार्यवाही करने के भी निर्देश प्रदान किए।