– पेशावर की घटना पर शहरवासियों की दुखद प्रतिक्रिया
उदयपुर। पाकिस्तान में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में मासूमों की हत्या कर देने की वीभत्स घटना से यहां भी आमजनों विशेषकर हर मां को काफी तकलीफ हुई है। घर-गृहस्थी के कामकाज से निपट कर या किसी से पता चलने के बाद जब टीवी ऑन किया तो हर मां सन्न रह गई। हर मां, आमजन के दिमाग में सिर्फ सवाल एक ही कि ये कौनसी बर्बरता है!
कोई भी, कितना भी क्रूर क्यों न हो लेकिन बच्चों को कैसे कोई गोली मार सकता है? आतंकवाद का ऐसा कड़वा सच जिसका इतना घिनौना चेहरा पहली बार सामने आया। हर मां ने पीडि़ता के साथ खुद को खड़े पाया।
बुद्धा कॉलेज ऑफ इंस्टीचट्यूशन की ओर से कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने कैंडल जलाकर घटना का विरोध कर बच्चों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई वहीं बार एसोसिएशन की ओर से दोपहर 1 बजे परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ताओं के साथ वहां आए पक्षकारों ने भी हिस्साश लिया। दिवंगत आत्मानओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्टभ व झील संरक्षण समिति की ओर से घटना के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इसमें दाऊदी बोहरा समाज, बोहरा यूथ, पीयूसीएल, गुरुसिंघ सभा, ट्रस्ट अध्यक्ष विजय एस मेहता सहित कई गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि दी। शांति कैंडल मार्च का संयोजन डॉ. तेज राज़दान व नंदकिशोर शर्मा ने किया।