उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रबन्धन संकाय द्वारा ‘रिसर्च मेथडोलॉजी एवं डेटा एनालाइसिस यूजिंग एडवांस स्टेटिस्टिकल टूल्स’ विषयक 7 दिवसीय फेकल्टी डवलपमेन्ट प्रोग्राम विश्वविद्यालय परिसर में कल से आरम्भ होगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों से पधारने वाले 40 संकाय सदस्य, रिसर्च स्कॉलर एवं विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग एक्जीक्युटिव्स भाग लेंगे। कार्यक्रम संयोजक राहुल व्यास, डा. शंकर चौधरी एवं मनोज कुमावत ने बताया कि डवलपमेन्ट प्रोग्राम के विभिन्न सत्रों में अनुभवी रिसोर्स पर्सन्स प्रो. हर्षिता श्रीमाली, प्रो. पुष्पकान्त शाकद्वीपीय, प्रो. पी.के. दशोरा, प्रो. महिमा बिड़ला, प्रो. अजय चौधरी एवं शिवोह्म सिंह द्वारा अनेक विषयों जैसे शोध के तौर-तरीकों, सांख्यिकीय टूल्स, डेटा एनालाइसिस आदि पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशेषकर डेटा एनालाइसिस में काम आने वाले अत्यन्त महत्वपूर्ण सोफ्टवेयर ‘सिसटेट’ का सम्पूर्ण प्रशिक्षण एवं जानकारी दी जायेंगी। ‘सिसटेट’ के भारतीय वितरक कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा भी वास्तविक डेटा का उपयोग करते हुए उसकी प्रयोग विधि का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शोधार्थियों में शोध की उपयुक्त कार्यप्रणाली के विकास, उनकी शोध क्षमता के विकास एवं नए सांख्यिकीय टूल्स एवं तकनीकों की व्यावहारिक समझ को विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।