उदयपुर। जीतो प्रीमियर लीग 2014 का शनिवार को ठोकर चौराहे स्थित रेलवे ग्राउण्ड पर भव्य आगाज हुआ। आरंभ में जिला प्रमुख मधु मेहता ने एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने किया। आरंभ में नमस्कार महामंत्र एवं राष्ट्रगान हुआ। जिला प्रमुख मेहता ने बल्लेबाजी कर पहले मैच का आगाज किया।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष शांतिलाल मारू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जीतो द्वारा पहली बार जैन युवाओं के लिए यह आयोजन किया जा रहा है जो निश्चय ही सफलता के नए आयाम गढ़ेगा। उद्घाटन समारोह का संचालन जीतो सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शनिवार को पहले दिन सभी सोलह टीमों के बीच मैच हुए। रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया एवं विशिष्ट अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी शिरकत करेंगे।
जीतो प्रीमियर लीग के संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि सुबह पहला मैच शांतिनाथ एवं अजितनाथ क्लब के बीच हुआ जिसमें शांतिनाथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए अजितनाथ क्लब की टीम 64 रन पर सिमट गई। शांतिनाथ क्लब की ओर से नितेश जैन ने सर्वाधिक 53 रन बनाए और एक विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच ऋषभदेव क्लब और अभिनंदन क्लब के बीच हुआ जिसमें ऋषभदेव क्लब 22 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिनंदन क्लब ने 24 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिनंदन की ओर से मोनिल जैन ने हैट्रिक बनाई। तीसरे मैच में नेमिनाथ क्लब ने 31 रन बनाए जबकि विपक्षी पद्मावती क्लब 32 रन बनाकर विजयी रहा। मनोज जैन ने 19 रन बनाए।
आयोजन में सहयोगी चित्तौड़ा युवा क्लब के संजय चित्तौड़ा ने बताया कि चौथा मैच महावीर क्लब एवं शीतलनाथ क्लब के बीच हुआ जिसमें महावीर क्लब ने 73 रन बनाए। शीतलनाथ क्लब की टीम 63 रन पर सिमट गई। महावीर क्लब की ओर से निखिल डेारू ने 35 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। पांचवे मैच में पदमप्रभु क्लब की टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गई जबकि कुंथुनाथ क्लब ने पहले खेलते हुए 86 रन बनाए। कुंथुनाथ क्लब की ओर से डॉ. प्रकाश जैन ने 28 रन बनाए।
छठा मैच विमलनाथ क्लब एवं वासुपूज्य क्लब के बीच हुआ। इसमें विमलनाथ क्लब ने पहले खेलते हुए 68 रन बनाए। जवाब में वासुपूज्य क्लब की टीम 42 रन पर सिमट गई। सातवां मैच वर्धमान क्लब एवं पाश्र्वनाथ क्लब के बीच हुआ। पाश्र्वनाथ की टीम ने 62 रन बनाए जवाब में वर्धमान क्लब की टीम 63 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंतिम आठवें मैच में मल्लिनाथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए। जवाब में कुंथुनाथ क्लब की टीम 83 रन पर सिमट गई। यह मैच काफी रोमांचक रहा।
जीतो प्रीमियर लीग इसलिए भी महत्वपूर्ण रही कि इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया। मैच में 70 से अधिक प्रथम श्रेणी के मैच खेल चुके रणजी प्लेयर निखिल डोरू ने भी अपने खेल का जलवा दिखाया। दर्शकों में उनका खेल देखने के प्रति काफी उत्साह रहा। वे इंडिया-ए टीम से जिंबाब्वे के विरुद्ध भी अपना प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी प्रकार बीसीसीआई लेवल के नंबर वन अम्पायर संजय जैन ने भी शिरकत की। वे यूनिवर्सिटी के सलेक्टर भी हैं। स्टेट पैनल अम्पायर व क्रिकेट खिलाड़ी डॉ. प्रकाश जैन ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से क्लब को मैच जिताया।