उदयपुर। हेमंतबाला मानसिंह कोठारी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट व नगर माहेश्वरी युवा संगठन, उदयपुर के तत्वावधान में श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी समाज भवन में द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित हुआ ।
हेमंतबाला मानसिंह कोठारी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आशीष कोठारी ने बताया कि आज 80 युवाओं व महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और 150 युवाओं ने भविष्य में स्वैच्छिक रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण करवाया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने इसे संसार में सबसे बडा दान कहा क्योंकि एक व्यक्ति के रक्तदान से 3 मरीजों की जान बचती हैं। पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह ट्रस्ट मानव कल्याण के लिये वर्षपर्यंत सेवा कार्यों मे जुटा रहता है जो कि सभी के लिये अनुसरणीय है। चैंबर आफ कामर्स के संभागीय अध्यक्ष व पार्षद पारस सिंघवी ने श्रीमती हेमंतबाला मानसिंह कोठारी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आशिष कोठारी व श्रीमती उमा कोठारी को बधाई देते हुए कहा कि यह शिविर समाज मे जनचेतना व जागृति लाने के लिये ठोस पहल है। शिविर के समापन समारोह में जिलाध्यक्ष माहेश्वरी सभा मोहनलाल देवपुरा व देहात भाजपा प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने सभी 80 रक्तदाताओं को सम्मानपत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये। नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल व सचिव लक्ष्मीकांत मुंदडा ने एमबी हास्पिटल के ब्लडबैंक टीम का फुलमालाओं से स्वागत करते हुए दिल से आभार व्यक्त किया।