उदयपुर। गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पारम्परिक सांस्कृतिक रंगारंग छह दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत चौथे दिन रविवार को पाश्चात्य व लोक एकल व सामूहिक नृत्यों की धूम के साथ तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार आगाज हुआ।
प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा, समाजसेवी सुरेश पोरवाल ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय, सह प्रभारी डॉ. मीनल कोठारी, छात्रासंघ अध्यक्ष वंदना गुर्जर व सांस्कृतिक सचिव सपना तेजवानी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने खूब लुत्फ उठाया। एकल गान प्रतियोगिता में चंद्रकला सुथार ने प्रेम मेरी आंखों में है, प्रेम मेरी सांसों में है… गाने पर शानदार आकर्षक नृत्य प्रस्तृति देकर दर्शको की दाद बटोरी। अनमोल डेमला ने हवन कुंड मस्तों का झुंड… गाने पर जोरदार व मनमोहक नृत्य कर श्रोताओं को पांडाल में थिरकने पर विवश कर दिया। सीमा राजानी ने बेबी डोलन सोने दी… गाने पर नृत्य कर श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आरंभ में उप-प्राचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अमरपालसिंह पाहवा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मौलिकता पर बल देते हुए कहा कि छात्रा प्रतिभाओं के निरन्तर परिष्कार अनवरत होना चाहिए। श्रेष्ठ शिक्षण के साथ उत्कृष्ट सह-शैक्षणिक प्रवृतियॉं भी व्यक्तित्व के विकास का परिचायक है। कार्यक्रम के निर्णायक लीना कंठालिया, शीतल जोटटा व गार्गी गोपेश थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के प्रथम दिवस में वर्षपर्यन्त विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पनिहारिन के आरंभिक तीन दिवस में आयोजित प्रतियोगिताओं में मेंहदी, मांडना, पुष्पसज्जा, केशसज्जा, नेल आर्ट, पोस्टर व कूकिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। रविवार को सम्पन्न हुई एकल गान व एकल नृत्य प्रतियोगिता के घोषित परिणामों में एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः नित्यानंदा दशोरा, महक सनाढ्य व काव्या पंडया रही। एकल पाश्चात्य नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर अनमोल डेमला व भाग्यश्री औदिच्य, सीमा राजानी तथा आरिफा शेख रही।