उदयपुर। नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘अल्फ़ाज़ – 2014’ का आयोजन गीतांजलि ऑडिटोरियम में 24-25 दिसम्बर को शाम 7 बजे होगा।
कार्यक्रम के संजोयक मो. रिज़वान मंसूरी व आयुष माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘अल्फ़ाज़ – 2014’ में प्रथम दिन दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को विजय तेंडुलकर द्वारा लिखित एवं अमित श्रीमाली द्वारा निर्देशित नाटक ‘कमला’ का मंचन नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स द्वारा किया जायेगा| ‘कमला’ मुख्य रूप से नारी जीवन पर आधारित कहानी है जिसमें रंगमंच के माध्यम से महत्वपूर्ण सन्देश दिया गया है की यदि नारी को आगे बढ़ना है और अपने आत्मसम्मान व स्वाभिमान की रक्षा भी करनी है तो उसे आवाज़ उठानी होगी और अपने अल्फ़ाज़ बयां भी करने होगे |
राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘अल्फ़ाज़ – 2014’ के दूसरे दिन दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को दशरूपक, वाराणसी की नाट्य प्रस्तुति ‘सुनो आम्रपाली’ नाटक का मंचन किया जायेगा | जिसका लेखन गौतम चटर्जी द्वारा किया गया है एवं निर्देशन सुमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया है | साथ ही 25 दिसम्बर 2014 को प्रातः 11:30 बजे गौतम चटर्जी द्वारा लिखित एवम् निर्देशित फिल्म ‘पंचम वेदा’ का प्रदर्शन भी किया जायेगा |
इस अवसर पर सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा जायेगा | दर्शकों के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर बस की विशेष व्यवस्था भी की गयी है |