गीतांजली नर्सिंग के वार्षिक महोत्सव
उदयपुर। गीतांजली यूनिवर्सिटी के नर्सिंग स्कूल व कॉलेज द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव ‘गुन्जन’ में नर्सिंग विद्यार्थी झूम उठे। शुभारंभ मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि वाईस चेयरमेन कपिल अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष गीतांजली नर्सिंग कॉलेज की डीन डॉ. जया लक्ष्मी, गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भूपेन्द्र माण्डलिया एवं जनरल मेनेजर एचआर राजीव पण्ड्या ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया।
बीएससी नर्सिंग की मंजु तथा समूह ने गणेश वन्दना से कार्यक्रम का आरंभ किया। मुख्य अतिथि जेपी अग्रवाल ने अपने सम्भाषण में नर्सिंग सेवाओं में गुणवत्ता को अनिवार्य तत्व बताते हुए नर्सिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों में कर्त्तव्यनिष्ठता की भावना व कार्य के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया। कार्यक्रम में जीएनएम में दीप्ती व विष्णु कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम पुस्कार प्राप्त किया। बीएससी नर्सिंग के जूही व अजय सिंह को प्रथम पुरस्कार, पोस्ट बीएससी नर्सिंग के हरप्रीत कौर व मनीषा पटेल व एमएससी नर्सिंग की ब्रिन्सी बाबू को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में दिनेश प्रजापत, विशाल, जतिन व निखिल दिक्षित ने एकल गान प्रस्तुत किया। यहां निकिता एवं समूह, कोमल व सूर्या, राजश्री व समूह, अक्षिता व समूह तथा आसिफ व वैभव ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया वहीं शिवानी, दिव्या, जूबी, राजश्री रावल, रवीना, नरोत्तम, नीतू व पुष्पेन्द्र ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने मोबाईल फोन के दुष्प्रभावों पर आधारित मुखाभिनय किया। सूरेश पालिवाल व महेन्द्र कुमार ने मिमिकरी से लोगों को खूब आनन्दित किया। प्रदीप व समूह ने भ्रूण हत्या की रोकथाम पर आधारित नाटक के माध्यम से दर्शकों को भावूक कर दिया। सचिन ने अपनी शायरी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। संचालन जनक जोशी व ब्रिन्सी बाबू ने किया तथा गजेन्द्र जैन ने धन्यवाद दिया।