उदयपुर। शहर के नामवर साहित्यकार नंद चतुर्वेदी का आज अहिंसापुरी मोक्षधाम पर पूर्ण रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। नंद बाबू के नाम से प्रसिद्ध प्रो: चतुर्वेदी का कल शाम निवास स्थान पर निधन हो गया था। इससे पहले वे अपने पुत्र के साथ फतहसागर घूमकर भी आए थे।
माकपा ने प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखक प्रो. नंद चतुर्वेदी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने बताया कि प्रो. नन्द चतुर्वेदी की समाजवाद के प्रति गहरी आस्था। थी और वह जीवनभर समाजवादी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने बताया कि वह अपने लेखने से भी प्रगतिशील एवं जनवादी आंदोलनों की प्रेरणा बने रहे और इन आंदोलनों में भाग लेकर आंदोलनकारियों का हौंसला भी बढाते रहे। प्रो. नन्द चतुर्वेदी ने जीवनभर पूंजीवाद एवं साम्प्रदायिकता के विरूद्ध संघर्ष किया और जन आंदोलनों में भी भागीदारी की।