– प्रदेश कांग्रेस अध्ययक्ष सचिन पायलट ने किया पंचायत चुनाव प्रचार का आगाज
उदयपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव प्रचार का आगाज मेवाड़ से करते हुए वसुंधरा सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की सोच, मानसिकता तथा झूठे वादों की पोल एक वर्ष में खुल गई है और गांवों की जनता गांवों में कांग्रेस की सरकार बनाकर राज्य सरकार को जवाब देने का मानस बना चुकी है।
वे यहां देवेन्द्र धाम में कार्यकर्ताओं के सम्मेबलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पायलट ने पंचायतीराज संस्थाओं में शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य करने को सरकार का तुगलकी फैसला बताते हुए कहा कि लोकतंत्र के सबसे बडे़ मन्दिर संसद और विधानसभा जहां से कानून का निर्माण होता है, वहां शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नही है तो फिर गांवों की गरीब जनता को हुकूमत करने का अधिकार क्यों नही है? उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के विधानसभा में 163 विधायक जो अब उपचुनाव के बाद 160 हो गये उनमे से 10 से ज्यादा विधायक 10वीं से कम पढे़ लिखे हैं और राज्य के 25 सांसदो में से 2 सांसद 10वीं से कम पढे़ हैं। भाजपा को नैतिकता के आधार पर इन सांसदों व विधायकों से इस्तीफे ले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु व केरल जहां शिक्षा का स्तर उच्च है, वहां भी यह कानून लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि अनपढ या कम पढे़ लिखे लोग भी जनप्रतिनिधि बनकर कार्यों एवं अनुभव के आधार पर सम्मानित हो चुके हैं फिर यह अनिवार्यता अध्यादेश के जरिये आचार संहिता से एक दिन पूर्व पिछले दरवाजे से क्यों लागू की जा रही है? इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाकर बहस और चर्चा की जा सकती थी।
पायलट राजीव गांधी सेवा केन्द्रो का नाम परिवर्तन करने पर सरकार की मंशा की निन्दा करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता को अब लग गया है कि यह सरकार आने वाले 4 वर्षो में कोई भी नई परिसम्पदा या योजना लागू नहीं करने वाली है। यह सरकार नाम बदल बदल कर ही अपना काम चलाने वाली है। पायलट ने गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधों में राजस्थान देश के राज्यो में शीर्ष पर है। महिला अत्याचार बढ रहे है और गृहमंत्री जी बयान दे रहे है कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल नही है क्योंकि गृहमंत्रीजी ने जो पुलिस बल है उसे भी यूरिया खाद दिलाने हेतु लगवा रखा है।
सम्मेलन को राष्ट्रीय सचिव मिर्जा इरशाद बेग, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह मीणा, प्रदेश महासचिव प्रभारी पुखराज पाराशर, प्रदेश सचिव अर्जुन बामनिया, प्रदेश महासचिव मांगीलाल गरासिया आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में झाडोल विधायक हीरालाल दरागी, शहर अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, पूर्व विधायक पुष्कर डांगी सहित पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष, प्रधान, अग्रिम संगठन अध्यक्ष, सहकारी संस्थाओ के चेयरमेन जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में उत्साह के साथ मौजूद थे।