गत वर्ष की अपेक्षा इस बार कम है कार्यक्रमों की संख्या
उदयपुर। इस बार नए साल के जश्न पर मौसम के साथ आंतकी हमले का ग्रहण लग सकता है। यही वजह है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस साल सिटी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्रोग्राम की संख्या में कमी आई है। शहर में तीन से चार क्लब बड़े स्तर पर न्यू ईयर प्रोग्राम सेलिब्रेट करते हैं वहीं इस साल चुनिंदा क्लब ही प्रोग्राम कर रहे हैं। ठंड के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी इनमें अहम कारण है।
सिक्योरिटी के चलते लग सकता है ग्रहण
साल के अंत में देश में हो रहे आतंकी हमले के बाद देश भर में पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। बैंगरूम में आतंकी हमले में दो लोगों की मौत के बाद राज्य के डीजी ओमेन्द्र भारद्वाज में राज्य में सिमी के पांच आतंकवादियों की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही राज्य में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है। संदिग्धों की जांच की जा रही है। हमारी झीलों की नगरी को पर्यटन का शहर भी कहा जाता है, लेकिन इस बार न्यू ईयर आतंक के साए में है। पुलिस के अनुसार अधिक भीड़-भाड़ वाले एरिया भी आंतकियों के टारगेट पर है जिसकी सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए सभी एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रोग्रामों की संख्या घटी
शहर में न्यू ईयर पर कई बड़े प्रोग्राम होते हैं, लेकिन इस साल कुछ चुनिन्दा प्लेस पर ही न्यू सेलिब्रेशन होगा। हर साल शहर में लगभग ५०-५५ स्थानों पर न्यू ईयर का जश्न मनाया जाता है लेकिन इस बार ३५ से ४० स्थानों पर ही न्यू इयर के जश्न की तैयारियां हो रही हैं।
शराब पीकर ड्राइव करने वालों पर होगी निगाह
पार्टी सेलिब्रेशन के लिए प्रशासन से परमिशन लेनी होगी। चेकिंग के दौरान परमिशन न होने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास निगाह होगी। इसके लिए बे्रथ एनेलाइजर की मदद ली जाएगी। हेल्थ डिपार्टमेंट से बात कर स्पेशल इमरजेंसी की व्यवस्था की जाएगी।