उदयपुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान काग्रेस में सेंट एंथोनीज़ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के पुलकित वर्मा का राजस्थान से चयन हुआ। कांग्रेस में सेंट एंथोनीज़ सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट ‘इफेक्ट ऑफ टेम्प्रेकचर एण्ड कन्ट्रोल ऑफ फ्रूट राट बाय एसपरजिलस नाइगर’ के विषय में था।
दल के अन्य छात्र मीत जोशी, मृदूल दाधीच, सुमित कुमार राय, ईशान पण्डिया थे। दल का मार्गदर्शन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक भीम बहादुर छेत्री ने किया। भीम बहादुर ने बताया कि पूरे राष्ट्र से कुल 850 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रत्येक राज्य से एक प्रतिभागी को चयनित करना था। प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने बाल अन्वेषकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।