उदयपुर। पालीवाल नवयुवक मण्डल उदयपुर द्वारा आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल लेकसिटी रॉयर्ल्स क्लब व राज क्लब के बीच हुआ। इसमें राज क्लफब विजयी रहा।
उपाध्यक्ष किशन पालीवाल ने बताया कि आज के मैच में राज क्लब ने 20 ओवर में 177 रन बनाए जिसमें रोहित पालीवाल के सर्वाधिक 74 रनों का योगदान रहा। जिसके जवाब में लेकसिटी रॉयर्ल्स क्लब 107 रन बनाए जिसमें कुशाग्र पालीवाल ने 38 रन बनाए। राज क्लब विजयी रहा।
प्रतियोगिताओं का समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण एमबी-बी मैदान पर आज सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारम्भ में खेलमंत्री कुशाग्र पालीवाल द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज पालीवाल अध्यक्ष नवयुवक मण्डल, अध्यक्षता यशवन्त पालीवाल विनय क्लब प्रशिक्षक, विशिष्ट अतिथि पूर्व नव यु. म. अध्यक्ष राकेश पालीवाल, आदर्श डेयरी के जितेन्द्र पालीवाल थे।
अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने बताया कि अगले वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन लखावली द्वारा कराया जाएगा। समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विनय क्लब द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता राज क्लब को ट्राफी एवं टीम को मोमेन्टो, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। उपविजेता लेकसिटी रॉयर्ल्स क्लब को ट्राफी एवं टीम को मोमेन्टो, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरीज हितैष पालीवाल, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित पालीवाल को नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने सम्मानित किया। बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता के पुरस्कार समाज सेवी दयाशंकर जी, सुखलाल जी, मदन जी पालीवाल द्वारा पुरस्कार दिये गये। इस अवसर बेस्ट यंग प्लेयर के सम्मान से अनुज पालीवाल को धीरज पालीवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवयुवक मण्डल के विधि सलाहकार सुरेन्द्र पालीवाल ने किया एवं धन्यवाद नवयुवक मण्डल के सांस्कृतिक मंत्री दिपेश पालीवाल द्वारा ज्ञाापित किया गया।