मावठ से परेशान शहरवासी निकले बाजारों में
उदयपुर। दो दिन से बादलों की ओट में छिपे सूर्यदेव ने आज दर्शन दिए। न सिर्फ दर्शन दिए बल्कि खुलकर धूप खिल गई जिससे तीन दिन से परेशान शहरवासियों को राहत मिली। बुधवार रात की तुलना में गुरुवार रात सीटीएई में तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान भी 17.2 डिग्री रहा जबकि सुबह 10 बजे 12.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
परसों रात मावठ के बाद कल दिन भर बूंदाबांदी के दौर में आमजन परेशान थे। बच्चों व वृद्धों के लिए तो कल का दिन काफी परेशानी वाला रहा। सुबह से आसमान साफ़ रहा हालांकि मौसम में कोहरा छाया रहा और मौसम में गलन है, लेकिन धूप से कुछ राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी सर्दी की रंगत बरकरार रहेगी।
आज धूप खिलते ही फतहसागर की पाल पर शहर वासियों और युवाओं के झुण्ड पाल पर बैठे चाय, कॉफ़ी और ब्रेड पकौड़ों का आनंद लेते दिखाई दिए। कई लोग ऑफिस और घरों के बाहर अहाते में तो कुछ छतों पर धूप सेवन करते दिखे। छोटे बच्चों की स्कूल की छुट्टियां ख़त्म होने पर सुबह-सुबह गर्म लबादे ओढ़ स्कूल जाते दिखाई दिए।