उदयपुर। वर्ष 1956 में स्थापित राजस्थान के सर्वाधिक पुराने व प्रतिष्ठित विद्या भवन पॉलिटेक्निक को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एन्ड रिसर्च (नाईटर) मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तर भारत के आउट स्टेन्डिंग टेक्निकल इन्स्टीट्यूट से सम्मानित किया गया।
उत्तर भारत के आठ राज्यों जम्मू काश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के लगभग साढ़े चार हजार तकनीकी संस्थानों में विद्या भवन पॉलिटेक्निक का चयन विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों व गतिविधियों के आधार पर हुआ।
तीस दिसम्बर को नाईटर, चण्डीगढ़ में आयोजित समारोह में पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति डा. ए.के. ग्रोवर, प्रतिष्ठित हस्ती पद्मभूषण डा. केके तलवार, नाईटर के निदेशक डा. एमपी पूनिया, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उपसचिव पी. शशि कुमार तथा अवार्ड कमेटी के चेयरमेन डा. एस. के. धामेजा ने विद्या भवन पॉलिटेक्निक को यह सम्मान प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002-03 के लिए भी विद्या भवन को नाईटर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उत्तर भारत के बेस्ट पॉलिटेक्निक से सम्मानित किया गया था। विद्या भवन पॉलिटेक्निक देश का एकमात्र संस्थान है जो रबर टेक्नोलॉजी में पोस्ट डिप्लोमा प्रदान करता है। यहां पांच विषयों में तीन वर्षीय डिप्लोमा उपलब्ध है वहीं भारत सरकार की सी.डी.टी.पी. स्कीम के तहत प्रतिवर्ष लगभग पांच सौ नवयुवकों-युवतियों को निःशुल्क स्किल डवलपमेन्ट ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराता है।