पेसिफिक टैक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टूर्नामेंट-2015 प्रारम्भ
उदयपुर। पेसिफिक टैक्स फ्रेटरनिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार सुबह फील्ड क्लब मैदान पर हुआ। जिसमें सीए शाखा एवं आयकर विभाग ने अपने-अपने लीग मैच जीत विजय हासिल की।
मीडिया प्रभारी यशवंत कोठारी ने बताया कि पहला मैच सीए शाखा एवं बिक्री कर विभाग के बीच हुआ जिसमें सीए शाखा 142 रन से विजेता रही। मैन ऑफ द मैच आशीष पाहूजा रहे। इन्होंने नाबाद 70 रन बनाकर दो विकेट भी लिए। दूसरा मैच उदयपुर टैक्स बार एवं आयकर विभाग के बीच हुआ जिसमें आयकर विभाग की टीम 5 विकेट से विजयी रही। जिसमें अभिषेक सिन्हा मैन ऑफ द मैच रहे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य आयकर आयुक्त बी.पी. जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वाणिज्य कर उपायुक्त प्रज्ञा केवलरमानी उपसिथत थे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल ओर्डिया ने अतिथियों का स्वागत किया। सीए शाखा अध्यक्ष सुनील बड़ाला ने बताया कि प्रतियोगिता में टेक्स बार एसोसिएशन, सीए उदयपुर शाखा, आयकर विभाग एवं वाणिज्य कर विभाग की टीमें भाग ले रही हैं।
सचिव मुकेश बोहरा ने बताया कि रविवार को पहला मैच वाणिज्य कर विभाग एवं उदयपुर टैक्स बार तथा दूसरा मैच आयकर विभाग व सीए उदयपुर शाखा के बीच होगा।