– दो माह पूर्व की थी शादी, ब्लैकमेल कर रही थी युवती, पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की दी थी धमकी
उदयपुर। यूनिवर्सिटी रोड निवासी युवक ने शुक्रवार शाम को अपने कमरे में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजनों ने एक युवती व उसके पति पर ब्लैकमेल, पैसों की मांग, धोखाधड़ी, दुष्कर्म की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात यूनिवर्सिटी रोड निवासी हितेश (27) पुत्र प्रेम प्रकाश गहलोत ने अपने घर की तीसरी मंजिल स्थित कमरे में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हितेश के काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने आवाज दी। दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने दरवाजे को तोड़ा तो हितेश को फांसी पर लटके देखा। परिजन तत्काल उसे एमबी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जहां आज सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम किया गया।
हितेश के भाई गौरव ने बताया कि एक युवती आयड़ निवासी शारदा नाथ के कारण उसके भाई ने आत्महत्या की। बताया गया कि हितेश ने दो माह पूर्व घर वालों को बताए बिना शारदा से कोर्ट में शादी की थी। कुछ समय बाद हितेश को पता चला कि शारदा पहले ही विवाहित है। शारदा की पहली शादी पांच साल पहले आयड़ निवासी जुगनूनाथ से हुई थी। शारदा के एक लडक़ा भी है। हितेश को इस बात का पता चलने पर उसने शारदा से बात की। तब उसे पता चला कि शारदा व उसके पति जुगनू नाथ ने हितेश से पैसे ऐंठने की नीयत से उससे शादी की थी। शारदा बार-बार हितेश से पैसों की मांग कर रही थी। इस पर हितेश ने परिजनों से व्यापार में पैसे की जरूरत बताकर घर वालों से लगभग ड़ेढ लाख रुपए लेकर शारदा को दिए। शारदा के और पैसे मांगने पर जब हितेश ने मना किया तो शारदा उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। इससे परेशान होकर हितेश ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गौरव की रिपोर्ट पर शारदा व उसके पहले पति जुगनूनाथ के खिलाफ धोखाधड़ी, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दंपती की तलाश शुरू कर दी है।